सप्ताह में चार दिन खुलेंगी किराना, चश्मा व पंखे की दुकानें

मोतिहारी । जिले में लॉकडाउन को और सख्त करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए नया आदेश जारी किया है। अब जिले की किराना, चश्मा व पंखे की दुकानें सप्ताह में चार दिन ही खुलेगी। यह दुकानें रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह छह बजे से शाम तीन बजे तक खुलेगी। वहीं मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को होम डिलेवरी सुबह छह बजे से तीन बजे तक किया जाएगा। दवा दुकान सप्ताह के हर दिन 24 घंटे खुली रहेगी। दूध की दुकानों के लिए भी नया समय तय किया गया है। अब प्रतिदिन यह दुकान सुबह छह बजे से दस बजे और शाम चार बजे से 5.30 बजे तक खुलेगी। फल व सब्जी की दुकानें सुबह छह से दस बजे व दो बजे से छह बजे तक प्रतिदिन खुलेगी। मांस व मछली की दुकानें सुबह छह बजे से दस बजे तक प्रतिदिन खुली रहेगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सदर एसडीओ, डीएसपी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मोतिहारी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि इस अवधि में ही दुकानों को खोलवाना सुनिश्चित करेंगे। कहा गया कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सीएस ने कंटेनमेंट जोन व अस्पताल का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार