कोविड 19 संक्रमण निपटने को ले प्रखंडस्तरीय कोषांगों का गठन

सीतामढ़ी। कोविड-19 संक्रमण के फैलाव व किसी भी संभावित समस्या के मद्देनजर प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को बीडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। बैठक में प्रखंडस्तरीय सात अलग-अलग विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया। इन कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को एक कोषांग में रखा गया है। इन कोषांगों में लॉकडाउन इनफोर्समेंट कोषांग, सर्विलांस व कॉन्टैक्ट ट्रेसिग कोषांग, इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट कोषांग,नियंत्रण कक्ष कोषांग, सैनिटाइजेशन कोषांग, आपूर्ति एवं आवश्यक सामग्री कोषांग, क्वारंटाइन कैम्प-कोविड केयर सेंटर व कोविड हेल्थ टेस्टिग कोषांग शामिल है। इन कोषांगों की जिम्मेदारी बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आरके झा, थानाध्यक्ष डीपी सिंह व सीडीपीओ जयश्री दास के अलावा नोडल पदाधिकारियों में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी

रमजान के महीने में खुल जाते हैं जन्नत और रहमत के दरवाजे : मौलाना हारून मिस्बाही यह भी पढ़ें
व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को शामिल किया गया है । इन अधिकारियों के अलावा अपर समाहर्ता मुकेश कुमार,अपर समाहर्ता महेश दास व पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) इन कोषांगों की मॉनिटरिग करेंगे। प्रखंड कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। बीडीओ धनंजय कुमार के अनुसार किसी पंचायत में कोरोना को लेकर पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में संबंधित पंचायत में भी अलग से नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। अधिकारियों के द्वारा आयोजित मॉकड्रिल के अलावा सभी कोषांगों से जुड़े कर्मियों को उनके दायित्व की जानकारी दी ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार