खड़गपुर में सब्जी व फल की दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

सब्जी व फल मंडी सुबह व शाम दो-दो घंटे खुलेंगे

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर खड़गपुर पुलिस ने सब्जी व फल दुकानों को आठ बजे सुबह बंद करा दिया और दुकानदारों को हिदायत देते हुए सुबह और शाम दो-दो घंटे खोलने व ग्राहकों को शारीरिक दूरी में रखने को कहा है। फल और सब्जी की तमाम दुकानें सुबह से लेकर शाम तक लगातार खुली रहने से लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। जमालपुर और मुंगेर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने -अपने क्षेत्र के सब्जी व फल मंडी को प्रात: छह से आठ बजे तक। जबकि संध्या 4 बजे से 6 बजे अपराह्न तक का समय निर्धारित किया गया है। सब्जी, फल मंडी में खरीदारी को लेकर समय निर्धारित किए जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पूरे नगर और ग्रामीण क्षेत्र में माइकिग कराकर लोगों को नए समय की जानकारी दी गई है।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार