ICC Rankings: टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में गंवाई बादशाहत, पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में शीर्ष से फिसला, एक ही टीम ने दोनों को पछाड़ा

टीम इंडिया ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम होने का तमगा गंवा दिया है। शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, अब ऑस्ट्रेलिया ने बादशाहत हासिल कर ली है।

टीम इंडिया अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गई है और अब पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 116 रेटिंग अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 115 और भारत के 114 अंक हैं।
भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार गंवाई टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टॉप स्थान गंवा दिया है। इसकी वजह है कि भारत ने 2016-17 में 12 टेस्ट जीते और एक गंवाया था, लेकिन ताजा अपडेट में इस रिकॉर्ड को हटा दिया गया है।'
आईसीसी ने कहा, 'इस दौरान टीम इंडिया ने अपनी सभी पांचों सीरीज जीती जिनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर इसी अवधि में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारत से भी हारा।'
भारत ने अपनी आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली थी, जिसे उसे 0-2 से शिकस्त मिली थी। ये कोरोना की वजह से खेलों के ठप होने से पहले टीम इंडिया की 2020 की आखिरी सीरीज थी।
हालांकि टीम इंडिया अब भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर है, जिसमें अब तक नौ टेस्ट टीमों के बीच छह सीरीज खेली गई हैं।
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान से छिना ताज
वहीं टी20 रैंकिंग में भी पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है। 2011 में ये रैंकिंग शुरू होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया (278 अंक) पहली बार नंबर एक पर पहुंचा है।
वहीं जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले पाकिस्तान ने 27 महीने बाद अपना ताज गंवाया है और 260 अंकों के साथ चौथ स्थान पर खिसक गया है।
इंग्लैंड की टीम 268 अंकों के साथ दूसरे और भारत एक स्थान ऊपर चढ़कर 266 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

अन्य समाचार