फर्जी उत्पाद पदाधिकारी बन युवक से रुपया मांगने के मामले में चार पुलिसकर्मी समेत छह गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): खड़गपुर थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों द्वारा अपने को उत्पाद विभाग का अधिकारी बता कर युवक से डरा धमका कर रुपया मांगने के मामले में खड़गपुर पुलिस ने घटना में संलिप्त पुलिसकर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले को लेकर पीड़ित पूरब अजीमगंज निवासी पप्पू साह ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि बुधवार की रात सौरभ कुमार द्वारा मुझे बकाया रुपये देने को लेकर घर से बाहर निकलने को कहा। मैंने लॉक डाउन की बात कहकर घर से नहीं निकलने की बात कही। उसने पुन: थोड़ी देर के बाद फोन कर कहा कि अपना 800 रुपये आकर ले लो। इसके बाद मैं घर से निकला तो घर के समीप दो मोटरसाइकिल पर चार लोग ने हमें इशारा कर अपने पास बुलाया। सभी का चेहरा मास्क से ढका हुआ था। जिससे मैं ठीक से पहचान नहीं पाया। बाइक में पुलिस लिखी हुई थी। जब मैंने उन सभी के पास पहुंचा तो एक बाइक पर मुझे बीच में बैठा कर मुलुकटांड मोड़ के पास ले गए। उपरांत दो लोगों ने कहा कि हम लोग अबकारी विभाग से हैं। तुम शराब बेचते हो। इसलिए तुम्हें बीस हजार रुपया देना होगा। मैंने कहा कि मैं शराब का कोई धंधा नहीं करता हूं, लेकिन वे लोग मेरी बात सुनने को तैयार नहीं थे। रुपये की मांग लगातार करते रहे। उसके बाद हमने अपनी पत्नी को सारी बात से अवगत कराया। पत्नी के सहयोग से मकान मालिक ने खड़गपुर थाना को सूचना दी। इसके बाद जब स्थल के समीप पुलिस की गाड़ी पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को आता देख सभी मुझे छोड़कर भाग खड़े हुए। पूछताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए खड़गपुर थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह घटना में संलिप्त सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ की निशानदेही के आधार पर जिला पुलिस बल के जवान संजय कुमार, मनोज कुमार, चौकीदार निलेश कुमार, चालक संदीप कुमार, कंटिया बाजार निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, इस संबंध में खड़गपुर थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल यह भी पढ़ें
---------------------------
ऐसे मामलों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपित पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया गया है। सभी जवानों पर विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी। आरोपितों की बर्खास्तगी का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
लिपि सिंह, एसपी मुंगेर
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार