रेल नगरी जमालपुर के छह मरीजों ने दी कोरोना को मात

- जंग जीतने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी भी हैं शामिल

- स्वस्थ होकर पटना से लौट रहे सभी हैं सदर बाजार के निवासी
-अब तक जमालपुर के कुल 11 कोरोना संक्रमण मरीज ने कोरोना को दी मात संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेल नगरी जमालपुर के लिए बीते 48 घंटे के राहत भरा रहा। इन दो दिनों के अंदर मुंगेर एवं जमालपुर में जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला, वही करोना संक्रमण की जंग जीतकर जमालपुर के 06 मरीज पटना से गुरुवार को घर लौट आए हैं। कोरोना को मात देने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद भी शामिल हैं। पटना से घर वापस लौटने वाले सभी 06 मरीज नगर परिषद जमालपुर के सदर बाजार क्षेत्र के निवासी हैं। करोना संक्रमण से 06 मरीज के स्वस्थ होने की पुष्टि डीएम राजेश मीणा ने की । साथ ही साथ घर लौटने वाले सभी छह मरीजों को फिलहाल होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार सदर बाजार जमालपुर के कुल 11 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। बताते चलें कि करोना को मात देने के लिए सभी छह मरीजों को 12 दिन तक पटना में इलाज के लिए रहना पड़ा था। जहां इन मरीजों का बेहतर इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिसका परिणाम रहा कि 12 दिन के अंदर इन 06 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ। सभी मरीजों का पटना में दो बार जांच किया गया। दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इधर, गुरुवार को जिदगी की जंग जीतकर जमालपुर अपने घर पहुंचे मरीजों को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी फुल भेट कर शुभकामनाएं दी। पटना से सकुशल जमालपुर लौटे 06 मरीज का स्वागत जमालपुर बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शंभू मंडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद तथा आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया। गुरुवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीज में 28, 30, 31, 36, 36, 52 उम्र के पुरुष हैं। बताते चलें कि 26 अप्रैल को 05 कोरोना पॉजिटिव मरीज पटना से ठीक होकर सकुशल अपने घर लौटे थे।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार