कुमार संगाकारा की अपील पाकिस्तान का दौरा करें अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीम

श्रीलंका की टीम 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गयी थी. जहाँ पर श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. उसके बाद से प्रमुख विदेशी टीमों ने वहां पर दौरा करने का फैसला किया है. अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज और मौजूदा समय में एमसीसी प्रमुख कुमार संगाकारा ने अब कहा है की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए.

एमसीसी प्रमुख कुमार संगाकारा ने कहा पाक का दौरे करें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया

जब श्रीलंका की टीम पर 2009 में पाकिस्तान दौरे के दौरान हमला हुआ था. जहाँ पर 6 श्रीलंका के खिलाड़ी चोटिल हुए थे. 8 पाकिस्तानी को भी चोट लगी थी. जिसमें से 6 पुलिसकर्मी मारें गये थे. उस दौरे पर कुमार संगाकारा भी शामिल थे. अब एमसीसी के प्रमुख कुमार संगाकारा ने हाल में ही वहां का दौरा किया था. जब वो एमसीसी टीम के कप्तान के तौर पर गये थे. अब उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कहा कि
' इसका कोई फायदा नहीं है की कोई एशिया की टीम पाकिस्तान का दौरा करें. जब तक कोई विदेशी टीम पाकिस्तान के सुरक्षा पर विश्वास करके वहां का दौरा नहीं करती है. मुझे लगता है की यह महत्वपूर्ण है की इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया यहाँ तक की दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें पाकिस्तान के सुरक्षा पर विश्वास करके वहां का दौरा करती है. जिसके बाद ही फिर चर्चा शुरू होगी.'
पाकिस्तान में वापस क्रिकेट देखना चाहते हैं एमसीसी प्रमुख कुमार संगाकारा

दोबारा पीसीबी के अंतर्गत पाकिस्तान में क्रिकेट शुरू होने की वकालत करते हुए कुमार संगाकारा ने कहा कि
' इसी का पहल एमसीसी ने इस बार किया था. मुझे नहीं लगता है की वहां पर आप हालिया समय में 5 टेस्ट मैच की सीरीज देख रहे हैं. एकदिवसीय सीरीज पर विचार किया जा सकता है. मुझे लगता है की वहां पर दो टेस्ट मैच खेलना सही होगा. फिर आराम करके 3 एकदिवसीय खेल सकते हैं. दौरे को बड़ा करने का कोई मतलब नहीं है. लेकिन मेरा यकीन है की सही चर्चा और उपाय करके खिलाड़ियों को वहां जाने के लिए कह सकते हैं. पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का ये बहुत ही सही समय है.'
हाल में ही हुए हैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय दौरे

पिछले कुछ समय को ध्यान से देखें तो श्रीलंका की टीम ने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया है. हालाँकि कुछ अहम खिलाड़ी दौरे पर नहीं गये थे. उसके अलावा बांग्लादेश की टीम ने और वेस्टइंडीज की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है. लेकिन दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जाने से मना कर दिया थ. जो पाक के लिए समस्या बना हुआ है.

अन्य समाचार