कोरोना से बचाव को लेकर दीक्षा प्लेटफॉर्म पर ले ट्रेनिग : बीके मिश्रा

संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार में लगे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस और वोलेटियर्स के लिए भारत सरकार ने कोविड-19 केंद्रित इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिग (आइजीओटी) कार्यक्रम की शुरुआत की। गुरुवार को जिला स्वास्थ समिति में राज्य के कार्यपालक निदेशक एसपीओ बीके मिश्रा और केयर इंडिया की टीम ने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। अधिकारियों ने बताया कि आइजीओटी दीक्षा एप के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ ऑफिशियल वेबसाइट, आइजीओटी गवर्नमेंट इन पर जाकर उठाया जा सकता है। सरकार के कोविड-19 केंद्रित आइजीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य इस महामारी की रोकथाम और उपचार में लगे सभी व्यक्तियों की क्षमताओं का विकास करना है। आइजीओटी कोर्स को विशेषतौर पर जिन पेशवरों के लिए डिजाइन किया गया है। उनमें डाक्टर, नर्सों एवं अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई में लगे कर्मियों, टेक्निशियनों, एएनएम , राज्य सरकारों के अधिकारियों, आशा वर्करों और आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं, सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओं, पुलिस संगठनों, एनसीसी कैडेट, नेशनल सर्विस स्कीम, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत स्काउट्स एवं गाइइ के कैडेट शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ. अरविद कुमार, डीपीसी विकास कुमार, रचना कुमारी, केयर इंडिया की डॉ. नीलू कुमारी, दीपिका, पूजा कुमारी आदि मौजूद थी।

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार