इस भारतीय खिलाड़ी की वर्ल्ड टी20 टीम से रोहित-विराट बाहर

नई दिल्ली। विराट कोहलीरोहित शर्मामौजूदा दौर में ये दो खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। अगर मौजूदा दौर की टीम बनाई जाएं तो इन खिलाड़ियों को हर टीम में स्थान मिलेगी। हालांकि हिंदुस्तान के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी टीम में इन दोनों में से किसी एक को भी स्थान नहीं दी। आकाश चोपड़ा की टीम में बाबर आजम व संदीप लामिछाने जैसे खिलाड़ी जरूर स्थान बना गए। आइए आपको बताते हैं क्या है माजरा।आकाश चोपड़ा की वर्ल्ड टी20 टीम में बाबर आजम आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शुक्रवार को अपनी वर्ल्ड टी20 टीम का ऐलान किया जिसमें उन्होंने एक देश से एक ही खिलाड़ी को चुना। इस टीम में उन्होंने पाक की ओर से बाबर आजम को स्थान दी हालांकि विराट कोहली व रोहित शर्मा में से कोई भी एक बल्लेबाज उनकी टीम में स्थान नहीं बना पाया। हिंदुस्तान की ओर से आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को स्थान दी। आकाश चोपड़ा ने ओपनर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर व विकेटकीपर इंग्लैंड के जोस बटलर को चुना। इस टीम में उन्होंने न्यूजीलैंड से कॉलिन मुनरो को स्थान दी। साउथ अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स, बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर के तौर पर शाकिब को चुना गया। आंद्रे रसेल भी आकाश चोपड़ा की टीम में हैं।नेपाल के संदीप लामिछाने को जगह आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने गेंदबाजों में अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान को चुना, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने भी आकाश चोपड़ा की टीम में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त श्रीलंका की ओर से लसित मलिंगा को उन्होंने टीम में स्थान दी।आकाश चोपड़ा की वर्ल्ड टी20 इलेवन: डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, कॉलिन मुनरो, बाबर आजम, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, राशिद खान, संदीप लामिछाने, जसप्रीत बुमराह व लसित मलिंगा

अन्य समाचार