इस टीम में विराट कोहली को नहीं मिली जगह, ये गेंदबाज जगह बनाने में रहा सफल

खेल डेस्क। अभी कोई भी टीम बनाई जाए और उसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह नहीं मिले तो ये थोड़ा आश्चर्य लगता है।

पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की अपनी जो बेस्ट विश्व टी-20 का चयन किया है इसमें इन दोनों में से किसी भी जगह नहीं दी है। आईसीसी द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकारते हुए आकाश चोपड़ा ने जो टीम चुनी है उसमें भारत की ओर से केवल जसप्रीत बुमराह ही जगह बना सकी हैं।

आकाश चोपड़ा की इस टीम में पाकिस्तान के बाबर आजम और नेपाल के संदीप लेमिचाने को भी जगह मिली है। आईसीसी ने जो चैंलेंज दिया था उसके अनुसार, बेस्ट विश्व टी-20 टीम में एक देश से अधिकतम एक ही खिलाड़ी को शामिल किए जाने की शर्त थी।

आकाश चोपड़ा की विश्व टी-20 टीम: डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (इंग्लैंड), कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लेमिचाने (नेपाल), जसप्रीत बुमराह (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)।

अन्य समाचार