ICC टेस्ट रैंकिंग: भारतीय टीम ने गंवाया नंबर 1 का स्थान, टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 01 मई 2020 को ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है. भारत ने अपना पहले नंबर का स्थान गंवा दिया है. भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है. भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान खो दिया है और अब तीसरे स्थान पर आ गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी ने 01 मई 2020 को वार्षिक रैंकिंग जारी की जिसमें 2016-17 के सत्र की रैंकिंग को हटा दिया गया है. आईसीसी के जारी बयान के अनुसार, रैंकिंग में मई 2019 तक खेले गए मैचों को 100 प्रतिशत जगह मिली है जबकि इससे पहले के दो साल में खेले गए मैचों को 50 प्रतिशत जगह मिली है.
भारत ने क्यों गंवाया नंबर वन का स्थान
टेस्ट चैम्पियनशिप लीग में छह सीरीज शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गईं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के मुताबिक भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट जीत के रेकॉर्ड और एक टेस्ट हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया.
भारत 2016 के बाद पहली बार रैंकिंग में फिसला
भारत ने साल 2016 के बाद से पहली बार यह स्थान गंवाया है. दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके कारण वो श्रीलंका के नीचे छठे स्थान पर आ गया है. फरवरी 2019 के बाद से दक्षिण अफ्रीका ने नौ में से आठ टेस्ट मैच गंवाए हैं. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में हालांकि भारत अभी सबसे ऊपर है.
इंग्लैंड वनडे रैंकिंग टॉप पर
आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व विजेता इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इंग्लैंड ने भारत के ऊपर बढ़त को छह अंकों से आठ अंकों तक पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है और वह भारत से तीन अंक पीछे है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 देश
नंबर
देश
टेस्ट रेटिंग
1
ऑस्ट्रेलिया
116
2
न्यूजीलैंड
115
3
भारत
114
4
इंग्लैंड
105
5
श्रीलंका
91
6
दक्षिण अफ्रीका
90
7
पाकिस्तान
86
8
वेस्टइंडीज
79
9
अफगानिस्तान
57
10
बांग्लादेश
55
रैंकिंग का सालाना अपडेट क्या है
आईसीसी रैंकिंग तीन साल के प्रदर्शन के आधार पर जारी की जाती है. इसमें प्रत्येक साल एक मई को अपडेट किया जाता है. ऐसा करके सबसे आखिर के वर्ष के प्रदर्शन को हटा दिया जाता है. ताजा रैंकिंग में 2017-18, 2018-19 और 2019-2020 का प्रदर्शन शामिल है. रैंकिंग में मौजूदा साल (करेंट ईयर) के प्रदर्शन को 100 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है. जबकि, पिछले दो साल के प्रदर्शन को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है.

अन्य समाचार