लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ाई कर रहे बच्चे

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में छात्रों की लाइफ स्टाइल को बदल दिया है। एकेडमी के संचालक पप्पू कुमार जायसवाल ने बताया कि एकेडमी द्वारा क्लास वाइज ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप के माध्यम से शिक्षक क्लास रूम बनाकर क्लास लेते हैं फिर उसकी वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप में शेयर कर देते हैं। छात्र वीडियो का सहारा लेकर पढ़ाई करते हैं और समस्याएं आने पर शिक्षकों से सवाल पूछते हैं। व्यवस्थापक अरुण कुमार जायसवाल ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा पिछले 10 दिनों से वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए 10 वाट्सएप ग्रुप तैयार किए गए है। यह क्लास हर दिन 11:00 बजे से 4:00 बजे तक सभी शिक्षकों के सहयोग से चल रहा है। प्राचार्य पीएन झा ने बताया कि ऑनलाइन कक्षा और वाट्सएप ग्रुप संचालन के लिए एसके चौधरी, मु. सरफराज, रंजीत कुमार सानू, एसएन ठाकुर, दयाकांत झा, मु. साजिद, डोली कुमारी आदि सहयोग कर रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार