आहर में डूबने से बच्चे की मौत

आरा। भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एड़ौरा गांव स्थित अनुसूचित जाति टोले के एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत आहर में गिरकर डूबने से हो गई। बच्चे को आहर से निकाल कर उदवंतनगर सीएचसी लाया गया। जहां, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बच्चे की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। बच्चे की मां बेटे की लाश देखकर करूण चित्कार कर रोने लगी। घटना की खबर सुनते ही उदवन्तनगर अंचलाधिकारी नूरी परवीन ने संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर जांच का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एड़ौरा अनुसूचित जाति टोला निवासी संजय राम का तीन वर्षीय पुत्र रवि कुमार आहर के किनारे खेल रहा था। खेलते- खेलते अचानक बच्चा आहर में गिर गया। आहर में पानी भरा होने के कारण बच्चा डूब गया। मौजूद लोगों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला तथा उदवंतनगर पीएचसी ले गए। जहां, डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।रवि अपने माता-पिता के चार संतानों में तीसरा पुत्र था। सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी चन्द्रशेखर चौबे को घटनास्थल पर भेजा। सीओ ने बताया कि नियमानुकूल मृतक के परिजन को चार लाख की आपदा राशि मुहैया कराई जाएगी। मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य जरूरी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है।

फर्जीवाड़ा कर अभियंता के सरकारी खाते से 6.58 लाख की अवैध निकासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार