पूर्व की दुकान से ही खाद्यान्न वितरण की ग्रामीणों ने लगाई गुहार

संवाद सूत्र, छातापुर, सुपौल: छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां गांव के वार्ड नंबर 5, 13, 14 के लाभुकों को लक्ष्मीनियां पैक्स से जोड़े जाने से आक्रोशित लाभुकों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुपौल तथा अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज को आवेदन देकर पूर्व के जनवितरण दुकान से ही खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है। दिए आवेदन में लाभुकों ने कहा है कि मई माह के खाद्यान्न के लिए उन लोगों को लक्ष्मीनियां पैक्स से जोड़ा गया है। जिस पैक्स की दूरी उन लोगों के वार्ड से करीब 8 से 9 किलोमीटर है। सबसे बड़ी दिक्कत है कि इस गांव के वार्ड और दुकान के बीच से एक नदी गुजरती है, जिस नदी पर पुल भी नहीं है। ऐसी स्थिति में नदी पारकर खाद्यान्न लाना संभव नहीं है। लाभुकों ने आवेदन में कहा है कि इन तीनों वार्ड के लाभुकों को पूर्व के जनवितरण दुकान से ही जोड़ दिया जाए। ताकि संक्रमण के इस दौर में सभी लोग खाद्यान्न से महरूम न रह सके।

लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ाई कर रहे बच्चे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार