क्वारंटाइन सेंटर का अधिकारियों ने लिया जायजा

औरंगाबाद। गोह प्रखंड के वात्सल्य बिहार पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मध्य विद्यालय डिहुरी में प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल एवं डीडीसी अंशुल कुमार ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में रह रहे लोगों से पूछताछ की। वात्लल्य विद्यालय के सेंटर में यूपी के के विभिन्न गांवों के 11 लोगों को रखा गया है। डीएम एवं एसपी ने सभी से हालचाल पूछा एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बीडीओ संजय पाठक, सीओ अवधेश कुमार नेपाली एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार को कई निर्देश दिया। कहा कि किसी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। विद्यालय के निदेशक डॉ. रणविजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में बाहर से आए लोगों को ठहरने के लिए विद्यालय को जिला प्रशासन को दिया गया है। विद्यालय में ठहरने, रोशनी, पेयजल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार