चार पैक्स अध्यक्षों का लाइसेंस फिलहाल निलंबित

संस, रूपौली (पूर्णिया) :

पूर्णिया। प्रखंड में गेहूं खरीद को लेकर यहा के पैक्स अध्यक्ष सह डीलरों का लाइसेंस अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस बात को लेकर अनुमंडल कार्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। इसमें धूसर टीकापट्टी के पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, भिखना पैक्स अध्यक्ष लालबहादूर सिंह, गोडियर पश्चिम पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार एवं सिंहपुर दियारा पैक्स अध्यक्ष मु मसिरउर्रहमान का लाइसेंस अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इन पैक्स अध्यक्षों के जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को संबंधित क्षेत्र के नजदीक के डीलर के साथ संबद्ध कर दिया गया है। टीकापट्टी के लाभार्थी अब विनोद केशरी की जगह अपने राशन का उठाव डीलर सुबोध रविदास से करेंगे, भिखना में लालबहादूर ंिसह की जगह डीलर मो मासुम के यहा, सिंहपुर दियारा में मु मसिरउर्रहमान की जगह डीलर निर्मल कुमार सिंह एवं गोडियर पश्चिम में पप्पू कुमार की जगह लाभुक डीलर चंद्रकिशोर पासवान के जनवितरण प्रणाली की दुकान से अपने राशन-किरासन का उठाव करेंगे।
लॉकडाउन-3 में ऑरेंज जोन में शामिल पूर्णिया में मिलेगी कई छूट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार