खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर डीलर का लाइसेंस रद

- जांच के बाद एसडीएम ने की कार्रवाई

संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज) : खाद्यान्न वितरण सहित अन्य मामलों में अनियमितता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा रसिया पंचायत के एक डीलर का लाइसेंस रद कर दिया गया है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता नईमुद्दीन के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने गत सितंबर माह से ही अनाज नहीं देने का आरोप लगाया था। उपभोक्ताओं की शिकायत पर ठाकुरगंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने स्थलीय जांच की। जांच के क्रम में उक्त दुकान बिना किसी पूर्व सूचना के बंद पाया गया व जन वितरण प्रणाली के विक्रेता भी अनुपस्थित पाए गए। मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया।

कागजातों की जांच में राशन कार्ड में प्रविष्टि नहीं किए जाने और उक्त माह के कॉलम को काटकर हस्ताक्षर किए जाने की बात सामने आई। जबकि उपभोक्ताओं को उक्त माह का राशन भी नहीं दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार