रुपये बांटने मामले में दो चिकित्सक पर प्राथमिकी

औरंगाबाद। देव प्रखंड के मुफस्सिल थाना के पवई गांव में 18 अप्रैल को ग्रामीणों के बीच रुपये बांटने के मामले में दो सरकारी चिकित्सक एवं एक शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ अरुण कुमार गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामले में डॉ. नजरुल इस्लाम जो नवीनगर में आयुष चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं एवं मोहम्मद ओसैद जो बालूगंज देव में आयुष चिकित्सक नामजद हैं। मदरसा इस्लामिया औरंगाबाद में शिक्षक गुलाम सरवर भी आरोपित हैं।

बताया जाता है कि 18 अप्रैल को पवई गांव में बाइक से तीन लोग गांव में पैसा बांटे थे। इससे गांव में डर एवं भय का माहौल पैदा हो गया था। जांच घटनास्थल पर जाकर सीओ, बीडीओ अमरेश मिश्रा एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के द्वारा की गई थी। जांच में दोनों चिकित्सक एवं शिक्षक दोषी पाए गए थे। पैसा बांटने वाले तीनों आरोपित बिना किसी आदेश के लॉकडाउन में पैसा वितरण कर अव्यवस्था फैलाए एवं बिना अपना परिचय दिए सरकारी कर्मी रहते हुए गैर वैधानिक रूप से आदेश का उल्लंघन कर पवई में बाइक से पहुंचे थे।
क्वारंटाइन सेंटर का अधिकारियों ने लिया जायजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार