AUS-SA: एरोन फिंच ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने 6 विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा टी-20 मैच आज खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा टी-20 मैच आज खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
एरोन फिंच ने 37 गेंदों में 55 रन और डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।
मैच में बने ये 6 विश्व रिकॉर्ड
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। तो चलिए देखते है की कौन-कौन से रिकॉर्ड इस मैच में बने है।
1. टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में एरोन फिंच ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिंच 8 बार 50+ स्कोर बना चूके है।
2. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर ने मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टिर्लिंग को पीछे छोड़ दिया है।
3. डेविड वॉर्नर ने पिछली 9 टी-20 पारियों में 5 बार 50+ स्कोर बना चूके है।
4. एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली 5वीं जोड़ी बन गयी है।
5. फिंच और वॉर्नर की जोड़ी टी-20 क्रिकेट में जनवरी 2019 के बाद सबसे ज्यादा बार 100+ रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली नम्बर-1 जोड़ी बन गयी है।
6. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 शिकार करने वाले विश्व के नम्बर-1 विकेटकीपर बन गये है।

अन्य समाचार