लॉकडाउन में महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर रही हैं शिकायत

सिवान । सरकार द्वारा घरेलू हिसा व अन्य किसी समस्या से पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए टॉल फ्री नंबर 181 जारी किया गया था, इसका इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान महिलाएं कर रही हैं। अब तक इस नंबर पर चार महिलाओं ने फोन कर शिकायत की है। यह दर्ज शिकायत की पूर जानकारी विभाग द्वारा संबंधित जिला में महिला हेल्पलाइन को उपलब्ध करा दी जाती है। इसके आधार पर महिला हेल्पलाइन उक्त मामले की काउंसिलिग कर उसका निष्पादन अपने स्तर से करती हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन श्वेता कुमारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में सरकार काफी गंभीर हैं और इस दिशा में अनेक कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिसा की शिकार व किसी समस्या से परेशान महिलाओं के लिए टॉल फ्री नंबर 181 जारी पर पीड़ित महिला अपनी समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज करा रही हैं। लॉकडाउन में अभी तक टॉल फ्री नंबर 181 पर चार महिला ने शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद उसका निष्पादित किया गया। ऐसा देखा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिसा के मामले महिला हेल्पलाइन में ज्यादा आ रहे हैं। एक मार्च से 30 अप्रैल तक 10 मामले इस तरह के आए हैं जिनमें सात मामलों का निष्पादन किया गया है।

ऑरेंज जोन सिवान के सभी संक्रमित हुए स्वस्थ, अदृश्य दुश्मन को मात दे 30 बने कोरोना विजेता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार