सामान की होम डिलीवरी की सुविधा बहाल

आरा। प्रखंड के बंशीपुर गांव में कोरोना से संक्रमित मरीज के आने के कारण प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद इसकी परिधि के लोगों को आवश्यक सामग्री के होम डिलीवरी के लिए दुकानदारों को चिन्हित किया गया है। जिसके तहत सब्जी और फल के लिए 11 दुकानदार, राशन उपलब्ध कराने के लिए 10 दुकानदार एवं दवा व खाद बीज के लिए पांच दुकानों को नामित किया गया है। नामित दुकानदारों का वाट्सएप नंबर एवं फोन नंबर का प्रसार पूरे क्षेत्र में माइकिग द्वारा किया गया। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त सभी चिन्हित दुकानदार कंटेनमेंट जोन के लोगों की आवश्यकताओं के सामानों को निश्शुल्क होम डिलीवरी करेंगे।

अधिवक्ता अब 17 मई तक नही करेंगे न्यायिक कार्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार