कोटा से बरौनी जंक्शन पहुंचने पर सभी रेलयात्रियों की होगी स्क्रीनिग

बरौनी, बेगूसराय। सोमवार को कोटा (राजस्थान) से बरौनी जंक्शन पहुंचने वाले सभी रेलयात्रियों की मेडिकल टीम के द्वारा बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर पहले स्क्रीनिग की जाएगी। सर्दी, खांसी, बुखार आदि रहने पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। यदि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिलती है तो उनको होम क्वारंटाइन में 14-21 दिनों तक रखा जाएगा। इसके बाद ही सभी लोग अपने-अपने घर जा सकेंगे। उक्त जानकारी बीडीओ तेघड़ा परमानंद पंडित ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन से लगभग 1479 रेल यात्री कुल आठ जिलों के आ रहे हैं। जिसमें बांका के 89 रेलयात्री, भागलपुर के 348, बेगूसराय के 383, जमुई के 120, खगड़िया के 226, लखीसराय के 114, मुंगेर के 126, जबकि शेखपुरा के 73 रेलयात्रियों के आने की संभावना है। सभी को अपने-अपने जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में पहुंचाने के लिए कुल 61 बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें बांका जिला के लिए चार बस, भागलपुर जिला के लिए 14 बस, बेगूसराय के लिए 16 बस, जमुई के लिए पांच बस, खगड़िया के लिए नौ बस, लखीसराय के लिए पांच बस, मुंगेर के लिए पांच बस एवं शेखपुरा जिला के लिए तीन बसों का इंतजाम किया गया है। कोटा से बरौनी जंक्शन आने वाली ट्रेन के रेलयात्रियों की बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनिग आदि की सुविधा को लेकर रविवार की संध्या डीएम अरविद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। जबकि सोमवार को डीडीसी बेगूसराय सुशांत कुमार, एसडीओ तेघड़ा डॉ. निशांत, एसडीपीओ तेघड़ा ओमप्रकाश, बीडीओ तेघड़ा परमानंद पंडित, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार, सीओ तेघड़ा आदित्य विक्रम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक केपी सिंह, रेल डीएसपी गौरव पांडेय, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मो. जावेद अहमद, जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए दूसरे प्रदेश से आए 61 मानव बल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार