पेंशनरों को नहीं मिली है अंतर पेंशन की बकाया राशि

सहरसा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत पेंशनरों को बकाये अंतर पेंशन राशियों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नियमित कर्मियों का भुगतान कर दिया गया है। कुछ पेंशनभोगियों को जनवरी माह का भी पेंशन भुगतान नहीं किया गया है और इसके लिए लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा करने का हास्यास्पद बहाना बनाया जा रहा है। जबकि प्रभावित पेंशनभोगियों को कथित सर्टिफिकेट जमा करने से संबंधित प्राप्ति रसीद प्राप्त है। कई पेंशनधारियों ने कुलपति से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन नतीजा वहीं ढाक के तीन पात निकला।


बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेटर सह पेंशन भोगी शिक्षणेत्तर कर्मचारी समाज के संयोजक हीरा कुमार सिंह एवं डॉ. ललितेश मिश्र ने रोष जताते हुए इस मामले में कुलपति से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। जिससे समय रहते पेंशनरों को बकाया अंतर पेंशन राशि का भुगतान हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाकर पेंशनरों को ठुकराना कहीं से भी उचित नहीं है। एक तो अभी देश में कोरोना संकट को लेकर लॉकडाउन लागू है। ऐसे में पेंशनभोगियों को राशन, पानी, दवाई आदि का खर्च कैसे पूरा हो पाएगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि ससमय पेंशन का भुगतान करना कुलपति की व्यक्तिगत जवाबदेही है। इसके बाद भी पेंशनरों को बकाया भुगतान नहीं होना विश्वविद्यालय की कार्य संस्कृति पर सवालिया निशान लगाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार