डीडी बिहार के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे छात्र

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और यूनिसेफ के सहयोग से डीडी बिहार पर अब कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थी सोमवार से पढ़ाई कर सकेंगे। सरकार का प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं लॉकडाउन की अवधि में भी अपने वर्ग कक्ष के पाठ्यक्रम की पढ़ाई करें। जिससे कि समयानुसार इन कक्षाओं में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के सिलेबस पूरे हो सके।

यह जानकारी देते हुए डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि डीडी बिहार पर पहले से ही मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा नवमी और दसवीं की पढ़ाई शुरू है। अब कक्षा छठी से लेकर आठवीं और 11 वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चार मई से पढ़ाई होने हैं। इसके अंतर्गत डीडी बिहार पर कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई सुबह 9.02 बजे से लेकर सुबह 10.00 बजे तक चलेगा। कक्षा 11 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई सुबह 10.05 बजे से लेकर सुबह 11.00 बजे तक चलेगा। हालांकि कक्षा नवमी से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से ही डीडी बिहार पर चल रहे हैं। लेकिन विद्यार्थियों के हित को देखते हुए कक्षा नवमी से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई का प्रतिदिन पुन: प्रसारित किया जाएगा। नवमी एवं दसवीं कक्षा के पढ़ाई का पुन: प्रसारण दोपहर 3.05 बजे से चार बजे और 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के पढ़ाई के लिए संध्या 4.05 बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक का समय रखा गया है।
विद्यालय से खाद्यान्न समेत बेंच डेस्क की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार