जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण

औरंगाबाद। कोरोना वायरस से निपटने के लिए ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा रफीगंज एवं सिरिस में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री, सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष मुमताज अहमद जुगनू ने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। बहुत जरूरी पड़ने पर घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने को कहा गया। लोगों से जरूरतंमद लोगों को मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की गई। कहा कि इस महामारी में यह कोशिश की जाए की कोई भूखे पेट नहीं सोए। बताया की संस्था द्वारा 33 दिनों से जिले में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। मास्क एवं सैनिटाइजर जरूरतमंदों के बीच बांटी जा रही है। राहत सामग्रियों का वितरण के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में पांच टीमों को लगाया गया है। शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। कहा की कोरोना जिले में पैर पसार चुका है, इसलिए सचेत रहने की जरूरत है। मो. सलाहुद्दीन गुड्डू , खुशबु कुमारी, सलीमुद्दीन, नाजनी प्रवीण, एजाज अहमद मौजूद रहे।

घर लौटने को परेशान हैं प्रवासी मजदूर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार