लॉकडाउन व शारीरिक दूरी के पालन को ले मुखिया ने की बैठक

पूर्णिया। सरकार द्वारा लॉकडाउन एवं पूर्णिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर धूरपैली पंचायत में डीएम के निर्देशानुसार पंचायत भवन में वार्ड सदस्यों के द्वारा मुखिया की उपस्थिति में बैठक की गई। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि विद्यानंद विश्वास ने बताया कि सभी वाडरें में अपने-अपने जनता से अनुरोध कर अपने घरों में रहने की सलाह दी जाए। ताकि इस खतरनाक कोरोना बीमारी से लोग बच सकें। इस दौरान हाट बाजार में भी दूरी बनाकर रखने का निर्देश दिया गया ताकि यह एक वायरस खतरनाक बीमारी है जिससे थोड़ी सी लापरवाही के कारण किसी में प्रवेश कर सकती है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण क्षेत्रो में इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे संभालना संभव नहीं रहेगा। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए सरकार का लाकडाउन के नियम का पालन करें और अपने घरों में रहें जिससे यह बीमारी से लोगों को निजात मिल सके। वहीं विष्णुपुर पंचायत, नितेन्दर, बरबट्टा, मच्छट्ठा, अमौर आदि पंचायतों में भी बैठक का आयोजन किया गया।

जिला पार्षद ने जरूरतमंदों को बाटा सुखा राशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार