जांच के दौरान सोते पाए गए पुलिसकर्मी, कार्रवाई

जागरण संवाददाता सुपौल: जिले में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति कितने संजीदा हैं, यह पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद जांच किए जाने के दौरान सामने आ गया। शुक्रवार की रात पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सादे लिबास में एक प्राइवेट गाड़ी से औचक निरीक्षण किया। रात के 11 बजे दो बैरियर पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने पुलिसकर्मी के साथ सोए पाये गए। जिसे पुलिस अधीक्षक ने असहनीय एवं अक्षम्य मानते हुए बरती गई लापरवाही और आदेश के उल्लंघन मामले में दो पुलिस पदाधिकारी सहित सुपौल थानाध्यक्ष एवं सुपौल अंचल निरीक्षक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। थानाध्यक्ष एवं अंचल निरीक्षक को प्रेषित पत्र में पुलिस अधीक्षक ने लिखा है कि आपलोगों के क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मी की निरंतर चेकिग, ब्रीफिग नहीं की जा रही है तथा लॉकडाउन के निर्देशों के अनुपालन में शिथिलता बरती जा रही है। कोविड 19 के प्रसार के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत कर जिला में चिह्नित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। निदेशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पोस्टों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का औचक निरीक्षण कर लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन कराएंगे। साथ ही कर्मी का मनोबल भी बढ़ाएंगे, लेकिन उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया गया जो कर्तव्य के प्रति असंवेदनशीलता, लापरवाही, मनमानेपन एवं कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैन चौक एवं भेलाही स्थित नए पुलिस केंद्र के समीप प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हरेराम प्रसाद एवं सहायक अवर निरीक्षक दशरथ प्रसाद चौहान से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछते कहा है कि ऐसे महत्वपूर्ण बैरियर पर आप इस महामारी के दौरान अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ सोए हुए पाए गए। जो असहनीय एवं अक्षम्य है। दोनों के इस कृत्य से प्रतीत होता है कि लॉकडाउन के निर्देशों के अनुपालन कराने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। जो कर्तव्य के प्रति असंवेदनशीलता, घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन एवं कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है। ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किए जाने की चेतावनी दी गई है।

अभियान:::::::::::::::::हमारे योद्धा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार