कॉल करने पर घर तक पहुंचेगा दूध का पैकेट

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए हर संभव उपाय किए गए हैं। साथ ही घर पर रहने वाले लोगों को अपने बच्चों के लिए दूध हमेशा उपलब्ध होता रहे। इसके लिए डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में दूध की डिलीवरी लोगों के घर तक की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला गव्य विकास पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी परिवारों में दूध का उपयोग किया जाता है। विशेष रूप से जिस परिवार में छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं, वहां दूध की अधिक खपत होती है। इसलिए ऐसे जरूरतमंद परिवार के सदस्य को लॉकडाउन की अवधि में समय पर दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पांच मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत पूरबपाली में संजू बैद्य (7903685003), पश्चिमपाली में प्रदीप साह (8340379283), चूड़ीपट्टी में शहजादा भंडार (9430993971) का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा डे मार्केट में नसीर भंडार (7033485711) और खगरा में फिरोज आलम (9122154003) को कॉल करने पर दूध की होम डिलीवरी की जाएगी। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि तक शहरी क्षेत्र के किसी भी मोहल्ले में रहने वाले लोग दूध की डिलीवरी के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करते हैं तो उनके घर तक दूध के पैकेट की डिलीवरी की कर दी जाएगी। जिला प्रशासन का प्रयास है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और वे हर हाल में लॉकडाउन का पालन करे हुए घर पर सुरक्षित रहें।
विद्यालय से खाद्यान्न समेत बेंच डेस्क की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार