फूड प्वाइजनिग से तीन लोग हुए बीमार

कैमूर। नगर के वार्ड नंबर दस में शनिवार की रात फूड प्वाइजनिग के शिकार एक ही परिवार के तीन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

नगर के वार्ड दस निवासी रामरतन प्रसाद के घर में शनिवार की रात उनकी पत्नी सुशीला देवी व पुत्र राजीव कुमार खाना खाकर सो गए। अचानक कुछ देर बाद क्रमश: सबको उल्टी होने लगी। इसकी जानकारी होते ही परिवार से जुड़े अन्य लोगों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। तत्काल इलाज की सुविधा मिल जाने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और कुछ ही देर में सबकी हालत नार्मल हो गई। स्वजन सब्जी या तेल में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त कर रहे थे, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका।
होम क्वारंटाइन से मुक्ति के लिए सर्विलांस पदाधिकारी का सत्यापन जरूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार