क्वारंटाइन सेंटर को कराया गया सैनिटाइज

औरंगाबाद। अंबा प्रखंड के सुही पंचायत स्थित मिडिल स्कूल ओरडिह में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को सरपंच अर्जुन कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने रविवार को सैनिटाइज करवाया। सरपंच ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। लोगों को वेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, खैनी, पान, गुटखा सहित का सेवन कर नाली, गल्ली व सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने की सलाह दी। कहा कि पंचायत के सभी गांवों को सैनिटाइज कराया जाना है। गोपाल सिंह उर्फ मुखिया के संयुक्त तत्वावधान में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि यह कार्य जारी रहेगा। लल्लू कुमार सिंह, कचहरी सचिव कौशल प्रकाश, जीव नारायण राम, कमता पासवान, सुधीर कुमार, महेंद्र पासवान, शशिकांत कुमार, अखिलेश पासवान उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार