नावेद का आरोप, न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर किया खराब प्रदर्शन

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने आरोप लगाया है कि यूएई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में हुई वनडे सीरीज में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था, क्योंकि वह यूनिस खान की कप्तानी से नाखुश थे। पाकिस्तान की ओर से नौ टेस्ट, 74 वनडे इंटरनेशनल और चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले 42 साल के राणा ने उस दौरे के विशेष रूप से दो वनडे इंटरनेशनल मैचों की बात की।

राणा ने स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ''हम 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में दो वनडे इंटरनेशनल मैच हार गए, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।'' इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उस दौरे से इसलिए हट गए थे, क्योंकि वह कप्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।
दक्षिण अफ्रीका में 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुछ खिलाड़ी एकजुट हो गए थे और कथित तौर पर यूनिस को हटवाने का प्रयास किया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह अहंकारी और दूसरों को अपमानित करने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि कप्तानी मिलने के बाद यूनिस खान बदल गए थे और टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी थे, जो अपने लक्ष्य पूरा करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ''यह यूनिस खान के खिलाफ विद्रोह नहीं था। वह एक अच्छे क्रिकेटर थे। मैंने उनके साथ खेला था, लेकिन उनके कप्तान बनने के बाद उनमें बदलाव आए। इसके अलावा और कोई बात नहीं थी।''
उन्होंने कहा, ''मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ सीनियस खिलाड़ी थे, जो कप्तान बनना चाहते थे। वह इस पूरे मामले में शामिल थे, ताकि अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। इस मामले में हम सात से आठ लोग शामिल थे।''
विराट कोहली vs रोहित शर्मा: गौतम गंभीर ने बताया लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक
नावेद ने आगे कहा कि इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े नाम शामि था। उन्होंने कहा, ''हम सभी को एक कमरे में बुलाया गया और निष्ठा की शपथ ली गई। उस कमरे में पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ बड़े नाम थे। अगल मैं उनके नाम लूंगा को वह गुस्सा हो जाएंगे।''
उन्होंने कहा कि हम उन्हें हटाना नहीं चाहते थे, लेकिन हम चाहते थे कि पीसीबी चेयरमैन यूनिस खान से पूछे कि वह एक कप्तान होने के नाते सीनियर खिलाड़ियों की सलाह क्यों नहीं लेते और सिर्फ वही करते हैं, जो करना चाहते हैं। मेरा इस मामले में यही सोचना था कि पीसीबी चेयरमैन ही उनसे इस बारे में पूछें। इसके अलावा मुझे कोई परेशानी नहीं थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार