जांच के बाद करेंगे पंचायत में प्रवेश

औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के महावर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार वर्मा ने अपने पंचायत के वार्ड सदस्यों, सरपंच, पंच एवं पंचायत समिति सदस्यों के साथ शारीरिक दूरी बनाते हुए पंचायत भवन में बैठक शनिवार को किया। मुखिया ने कहा कि बाहर से आए लोगों की जांच अनुमंडल अस्पताल में कराना है, जांच के बाद ही गांव में प्रवेश करेंगे। बिना जांच कराए पंचायत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी वार्ड सदस्यों एवं पंचों को कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में दो-दो व्यक्ति को पहरेदार के रूप में नियुक्त करते हुए उनका पास बनवाएं। पांच दिनों तक लाउडस्पीकर के माध्यम से इसके बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुखिया ने कहा कि जो वार्ड सदस्य एवं पंच सराहनीय कार्य करेंगे, उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। सरपंच अर्जुन प्रसाद,उपसरपंच दीनानाथ, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विजय सिंह उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार