क्वारंटाइन सेंटर से बिना सैंपल दिए लौट आया बैंककर्मी

लहलादपुर। पीएनबी जनता बाजार का एक बैंक कर्मी कोरोना जांच के लिए बिना सैंपल दिए छपरा के क्वारंटाइन सेंटर से लौट आया। बैंक कर्मी को पीएचसी लहलादपुर की मेडिकल टीम ने कोरोना जांच के लिये छपरा सदर अस्पताल अपने एम्बुलेंस से भेजा था। बताया जाता है कि मेडिकल टीम से बैंक कर्मी ने संपर्क किया व कोरोना जांच के लिये कहा। बैंक कर्मी ने मेडिकल टीम को बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से उसे बुखार, सांस लेने में तकलीफ व खांसी की समस्या है। मेडिकल टीम ने बैंक कर्मी का स्क्रीनिग किया व कोरोना के शुरुआती दो लक्षणों की पुष्टि हुई। जिसके बाद मेडिकल टीम ने बैंक कर्मी को छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया। बैंक कर्मी को छपरा में बनाए गए एएनएम स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया ताकि बैंक कर्मी का सैंपल लिया जा सके। लेकिन सैंपल लेने में विलंब की वजह बताकर और क्वारंटाइन सेंटर के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बैंक कर्मी वहां से बिना सैंपल दिए वापस आ गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार